Home news केरल में कोरोना वायरस के 32 नए मामले आए सामने

केरल में कोरोना वायरस के 32 नए मामले आए सामने

केरल में सोमवार को कोरोना वायरस के 32 मामले सामने आए । सबसे ज्यादा कासरगोड जिला प्रभावित हुआ है, जहां 17 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है ।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोरोना वायरस पर समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि कन्नूर में 15 जबकि वायनाड और इडुक्की में दो -दो मामले सामने आए। कुल 32 मामलों में 17 लोग विदेश से आए थे और 15 लोग उनके संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए ।

केरल में वर्तमान में कुल 213 लोगों का उपचार चल रहा है । राज्य में कम से कम 1.50 लाख लोगों को निगरानी में रखा गया है और 623 लोग विभिन्न अस्पतालों में पृथक वार्ड में भर्ती हैं ।

Exit mobile version