साहो के बजट पर आयुष्मान बना लेते 10 फिल्में

0

साउथ के बाहुबली यानी प्रभास की फिल्म साहो 300 को 350 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनाया गया है। साहो का नाम भारतीय सिनेमा की महंगी फिल्मों में शुमार कर लिया गया है। साहो बॉक्स ऑफिस पर बजट से ज्यादा कमाई कर ब्लॉकबस्टर बनेगी या नहीं, ये तो आने वाले वक्त में मालूम पड़ेगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि जिनते करोड़ रुपए में प्रभास की साहो बनी है, उतने में तो आयुष्मान खुराना 10 या उससे ज्यादा फिल्में कर लेते।

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्में स्मॉल बजट की रही हैं, इनमें से ज्यादातर ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई भी की है। आयुष्मान की विक्की डोनर, बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन, बधाई हो और आर्टिकल 15 कम बजट में बंपर कमाई करने वाली श्रेणियों में परफेक्ट बैठती हैं।