17.6 C
New York
Thursday, January 29, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime हत्या: एक युवक को कुछ लोगो ने खूब पीटा, हुई मौत ,...

हत्या: एक युवक को कुछ लोगो ने खूब पीटा, हुई मौत , वीडियो हुआ खूब वायरल

3

एजेंसी:-एक ऐसा मामला आज आया है जहाँ एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया है। घायल युवक को 24 अप्रैल को ही पहले दीनदयाल हॉस्पिटल में और उसके बाद में सफदरजंग हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

दिल्ली के डाबड़ी इलाके से एक ऐसा मामला अभी सामने आया है जहां पर कुछ लोगों ने मिलकर 20 साल के एक युवक की पीट-पीट कर हत्या को कर दी है। इतना ही नहीं आरोपियों ने इस लिंचिंग का वीडियो भी बनवाया और उसे वायरल भी खुद किया था। घटना सामने आते ही डाबड़ी थाने में हड़कंप ही मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक में कुछ लोगों ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, यह घटना दिल्ली के डाबड़ी इलाके की है। पुलिस के मुताबिक में युवक का नाम कृष्णा है। होली के समय ही इस लड़के का सूरज नाम के लड़के से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी का बदला लेने के लिए उसने आपने साथियों के साथ में इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना 23 अप्रैल की है और इस घटना का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है।