17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news संग्रहालय युवाओ को जोड़ने के लिए किया गया विशेष प्रबंध, जहाँ सेल्फी...

संग्रहालय युवाओ को जोड़ने के लिए किया गया विशेष प्रबंध, जहाँ सेल्फी विद पीएम और वॉक विद पीएम आकर्षण है

5

एजेंसी:-संग्रहालय में युवाओं को जोड़ने के लिए विशेष व्यवस्थाएं को की गई हैं। यहां सेल्फी विद पीएम और वॉक विद पीएम विशेष आकर्षण भी हैं। साथ ही साथ देश के अबतक के सभी 15 प्रधानमंत्रियों के साथ में आप फोटो भी खिंचवा सकते हैं।

कैसा हो यदि अगर आपको देश के प्रधानमंत्री के साथ में टहलने और उनके साथ में फोटो खिंचाने का मौका अगर मिले तो। अब ऐसा संभव है भले ही वर्चुअल रूप से हो। हम बात कर रहे हैं दिल्ली के त्रिमूर्ति रोड पर स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय की। आप आकर यहां न सिर्फ देश के निर्माण में बल्कि प्रधानमंत्रियों के अतुलनीय योगदान को भी करीब से अच्छी तरह से जान पाएंगे बल्कि सेल्फी विद पीएम, वॉक विद पीएम और हेलीकॉप्टर राइड जैसे शानदार का भी अनुभव को ले सकेंगे।

यहां पर डिजिटल रूप से कई दुर्लभ पत्र और दस्तावेज भी प्रदर्शित किए गए हैं। इन सभी जानकारियों को आप खुद ही टच स्क्रीन के जरिए से देख सकेंगे। इसके साथ ही चौधरी चारण सिंह की जेल की डायरी भी डिजिटल रूप से उपलब्ध है।