शिवसेना कार्यकर्ताओं पर नवनीत राणा ने लगाए गंभीर आरोप, लिख दी दिल्ली पुलिस को चिट्ठी

0

एजेंसी:-नवनीत राणा ने दिल्ली पुलिस को 25 अप्रैल को ही एक शिकायत दी थी जिसमें की उन्होंने कथित तौर पर शिवसेना सांसद संजय राउत, शिवसेना के कार्यकर्ता के ऊपर में जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल को करने का आरोप लगाया था।

महाराष्ट्र के अमरावती से लोकसभा संसाद नवनीत राणा की ओर से शिवसेना नेता ने संजय राउत और अन्य कार्यकर्ता के खिलाफ में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत के मामले में भी दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस को चिठ्ठी लिखकर इसकी जांच करने को भी कहा है।

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ही लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की शिकायतों के बारे में महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को एक पत्र भी लिखा है, “चूंकि यह मामला मुंबई के खार से संबंधित है, इसलिए नवनीत रवि राणा की शिकायत की जांच के लिए भी यह मामला आपको भेजा जा रहा है हम भी अपनी ओर से आवश्यक कार्रवाई को ही कर रहे हैं।