17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news लाउडस्पीकर पर तेज स्वर में संगीत बजाने के कारण पुलिस ने मस्जिदों...

लाउडस्पीकर पर तेज स्वर में संगीत बजाने के कारण पुलिस ने मस्जिदों सहित लगभग 900 धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी किया

5

नोएडा। आपको बता दिया जाए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाउडस्पीकर पर तेज स्वर में बजने वाले संगीत पर रोक लगाने के निर्देश के अनुपालन में गौतम बौद्ध नगर में पुलिस ने मंगलवार को मंदिरों और मस्जिदों के साथ साथ तकरीबन 900 धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी किया। अधिकारिेयों ने इस बात की जानकारी दी।

गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय ने मंगलवार को धार्मिक स्थलों,विवाह भवनों आदि स्थानों पर बजने वाले लाउडस्पीकर और डीजे के सम्बन्ध में नोटिस देकर यह सुनिश्चित करते हुए बताया है कि उच्च न्यायालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन हो।

उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर लाउडस्पीकरों के प्रयोग करने की वजह से पुलिस अधिकारियों ने मंदिरों, मस्जिदों के साथ साथ अन्य पूजा स्थलों के अलावा विवाह भवनों और डीजे संचालकों का भी दौरा करते हुए नज़र आए हैं।