17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Celebrity रोनाल्डो Vs कोका कोला छाया रहा इंटरनेट पर

रोनाल्डो Vs कोका कोला छाया रहा इंटरनेट पर

5

रोनाल्डो Vs कोका कोला छाया रहा इंटरनेट पर

 

रोनाल्डो Vs कोका कोला छाया रहा इंटरनेट पर पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें रोनाल्डो यूरो कप की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने सामने रखी
कोल्ड ड्रिंक की बोतल हटा कर पानी की बोतल सामने रखते नज़र आ रहे हैं।
इन दिनों यूरोप में यूरो कप खेला जा रहा है
जो कि फुटबॉल प्रेमियों के लिए बेहद खास माना जाता है। इस प्रतियोगिता का एक स्पॉन्सर कोका कोला भी है।

स्पॉन्सर कंपनियां

कई स्पॉन्सर कंपनियां अपने कॉन्ट्रेक्ट में ये करार करती हैं कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी कंपनी का प्रोडक्ट टेबल पर रखा जाए। इसीलिए कोका कोला की बोतल भी टेबल पर रखी गई थी। जैसे ही रोनाल्डो प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पंहुचे
उन्होने वहां रखी बोतलों को उठाकर अलग रख दिया और एक पानी की बोतल निकाल कर सामने रख दी।

रोनाल्डो ने न सिर्फ पानी की बोतल रखी बल्कि कहा “ड्रिंक वॉटर” यानी पानी पीजिए।
लोगों का ऐसा मानना है कि रोनाल्डो ने ऐसा इसलिए किया
क्योंकि वह अपने फैन्स को अनहेल्दी ऑप्शन की सलाह नहीं देना चाहते हैं।
माना जा रहा है कि रोनाल्डो के ऐसा करने से कंपनी को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कोका-कोला के एक शेयर की कीमत इस घटना के तुरंत बाद 56.10 डॉलर से 55.22 डॉलर घट गई। वित्तिय नुकसान के साथ-साथ कंपनी की प्रतिष्ठा को भी धक्का लगा है
इंटरनेट पर इसके कई मीम्स भी लोग शेयर कर रहे हैं।
मजेदार बात तो ये है कि दुनियाभर में लोगों ने इस विडियो पर अलग अलग तरह से प्रतिक्रिया दी है।

कुछ लोग अपने देश के खिलाड़ीयों को रोनाल्डो से सीख लेने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ लोग रोनाल्डो द्वारा कुछ साल पहले किए गए कोका कोला के विज्ञापन को शेयर करके उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। भारत में भी लोग क्रिकेटरों और अभिनेताओं को ट्रोल कर रहे हैं कि पैसा कमाने के चक्कर में ये सिलेब्रिटी कई बार ऐसे प्रोडक्ट को भी प्रमोट कर देते हैं
जो सेहत के लिए खराब होते हैं और ऐसे प्रोडक्ट वह खुद भी प्रयोग नहीं करते हैं।