राष्ट्रीय आम महोत्सव 2022

4

गुजरात सरकार खेती किसानी और फल उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय आम महोत्सव का आयोजन कर रही है । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 27 से 29 मई तक गांधीनगर के रामकथा मैदान में राष्ट्रीय आम महोत्सव का उद्घाटन किया और विभिन्न राज्यों के आम उत्पादकों और विक्रेताओं के स्टालों का दौरा किया । मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आम की गुणवत्ता और उत्पादन से लेकर बिक्री तक के विवरण में गहरी रुचि व्यक्त की।

 

भारत आम उत्पादन में विश्व में सबसे अग्रणी है जिसकी मांग विदेशों में भी बहुत बड़ी तादात में है ।  इस साल आम की फसल पिछले सालों की तुलना में बेहतर रही है जिसकी वजह है की मैदानी क्षेत्रों में इस बार मौसम आम उत्पादकों पर मेहरबान रहा है । इस राष्ट्रीय आम महोत्सव में गुजरात सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादित विभिन्न प्रकार के आमों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है । इनमें गुजरात के केसर, हाफस, राजापुरी, जामदार, तोतापुरी, नीलम, दशेरी और लंगाडो आम के साथ-साथ पंजाब के चौसा और मालदा, हरियाणा के फाजली, राजस्थान के बॉम्बे ग्रीन, महाराष्ट्र के प्यारे, कर्नाटक के बंगानापल्ली और मुलगोआ, बिहार के आम शामिल हैं। विभिन्न प्रकार के आम बेचने वाले किसान भोग और खुबानी के स्टॉल भी लगाए गए हैं ।