भिवानी में पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा, करीब 15 से 20 लोगों के दबने की आशंका, बचाव कार्य जारी

0

हरियाणा के भिवानी जिले में नए साल पर बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा की पहाड़ खिसकने से 8 से 10 वाहन इसके निचे दबे होने की सुचना. हरियाणा पुलिस के मुताबिक इस घटना में करीब 15 से 20 लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है.  इस घटना में दो लोग घायल हो गए और कई लोग लापता हैं। एक की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जानकारी के अनुसार, डाडम खनन क्षेत्र में पहाड़ का बड़ा हिस्सा खिसकने से यह हादसा हुआ.  पुलिस प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में जुटा हुआ है.

वहीं घटनास्थल पर मीडियाकर्मियों व आमलोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. मौक़े पर पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल व एसपी अजीत सिंह शेखावत ने घटनास्थल का जायजा लिया है. फिलहाल अब तक पहाड़ के खिसकने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पहाड़ अपने आप खिसका है या फिर धमाके के कारण हादसा हुआ,  इस बारे में अभी कुछ भी जानकारी सामने नहीं आयी है. घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया जा रहा है. बचाव राहत कार्य जारी है.