एजेंसी:-पीएम मोदी करेंगे सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश के पर्व के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित। संस्कृति मंत्रालय ने भी सोमवार के दिन मे इस बात की जानकारी को दी है कि पीएम नौवें सिख गुरु के प्रकाश में पर्व में हिस्सा लेने वाले है ।
पीएम नरेंद्र मोदी सिख गुरु तेग बहादुर के जन्मदिन पर 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करने वाले है। संस्कृति मंत्रालय ने भी सोमवार के दिन इस बात की जानकारी को दीया है कि पीएम नरेंद्र मोदी नौवें सिख गुरु के प्रकाश पर्व पर एक का।र्यक्रम को आयोजित करेंगे। इस मौके पर भी एक स्मृति का सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। सरकार की ओर से भी इस कार्यक्रम को एक भव्य स्वरूप दिए जाने की भी तैयारी की जा रही है। इस मौके पर लाल किले में भी 400 ‘रागी’ सिख संगीतकार शबद कीर्तन करने वाले है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के साथ में मिलकर इस संस्कृति मंत्रालय ने इस कार्यक्रम को बहुत अच्छे से आयोजन करने वाले है।
यही नहीं इस कार्यक्रम में तो हमारे देश के कई राज्यों के भी मुख्यमंत्री, बड़ी हस्तियां और विदेशों से भी लोग उपस्थित होने वाले है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ही देश भर में भी तमाम आयोजन अभी के वक़्त हो रहे हैं। उसी के बैनर तले यह भी कार्यक्रम किया जाने वाला है। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम के जरिए से मोदी सरकार की यह कोशिश भी है कि सिख समुदाय को भी वो अपने तरफ लुभाने की कोसिस कर सके। किसान आंदोलन के दौरान ही सरकार पर सिख विरोधी रवैया अपनाने के बहुत सारे आरोप भी लगे थे। इसके अलावा भी पंजाब विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को काफी ज्यादा विरोध का भी सामना करना पड़ा था।