कुंभ में कोरोना नियमों का हुआ उलघंन, तीन दिन में हर की पैड़ी पर जुटे लाखों श्रद्धालु

2

कुंभ में कोरोना नियमों का हुआ

कुंभ में कोरोना नियमों का हुआ-उत्तराखंड के हरिद्वार में  मेले का आयोजन चल रहा है।
महा कुंभ में श्रद्धालु लाखों की तादाद में आस्था की डुबकी लगाने के लिए धर्मनगरी पहुंच रहे हैं।
और कोरोना संक्रमण भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपलिंग तेज कर दी गई है।
तीन दिन में विभाग की ओर से डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं की सैंपलिंग की गई, इनमें 961 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोविड गाइडलाइन के तहत श्रद्धालुओं को मास्क लगाने, शारीरिक दूरी मानकों का पालन करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
कुंभ के दूसरे शाही स्नान को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी होने का दावा किया है।

कोरोना की दूसरी लहर से कुंभ की तैयारियों में जुटे सेहत महकमे की पेशानी पर बल तो पड़ा है, लेकिन विभाग की ओर से हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में रोजाना 50 हजार कोविड जांच लक्ष्य हासिल करने की भी कवायद की जा रही है। हालांकि, नोटिफाइड कुंभ अवधि के सामान्य दिनों में इस लक्ष्य को पाना आसान नहीं। हां इतना जरूर है  पहले शाही स्नान के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग ने इस लक्ष्य को हासिल किया है।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर यकीन करें तो कुंभ के पहले शाही स्नान से दो दिन पहले ही सैंपलिंग की रफ्तार बढ़ा दी गई।

कोरोना नियमों का हुआ उलघंन

 

10 से 12 अप्रैल तक विभाग की ओर से 1,52,271 श्रद्धालुओं की कोविड जांच हुई।
इनमें 1,34,349 श्रद्धालुओं की रैपिड एंटीजन और 17922 श्रद्धालुओं की आरटीपीसीआर जांच हुई।
इनमें कुल 961 कोरोना संक्रमित आए। संक्रमित मरीजों में कइयों को जहां बॉर्डर से लौटा दिया गया। वहीं, कई बाबा बर्फानी, गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज समेत विभिन्न कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में भर्ती कराए गए। स्थानीय निवासियों को होम आइसालेट किया गया है।  दूसरे शाही स्नान को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। विभाग की ओर से बॉर्डर समेत 73 स्थानों पर स्क्रीङ्क्षनग और कोविड जांच के लिए 100 से ज्यादा टीम लगाई गई है।
वहीं 108 एंबुलेंस सेवा की 132 और स्वास्थ्य विभाग की 12 एंबुलेंस भी जगह-जगह तैनात रहेंगे।
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर छह बाइक एंबुलेंस भी तैनात रहेगी।

कोरोना नियमों का हुआ उलघंन