17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Motivation दो अलग अलग सोच वाले IAS

दो अलग अलग सोच वाले IAS

7

एक तरफ खिलाड़ियों को स्टेडियम से भगा देने वाले IAS अधिकारी संजीव किरवार  हैं जो कुत्ता टहलाने के लिए फरमान जारी करते हैं दूसरी तरफ  कीचड़ में चल रहीं ये महिला 2013 बैच की IAS कीर्ति जल्ली हैं। असम के कछार जिले की DC हैं। बाढ़ प्रभावित जिले के सुदूर गांवों में भी जा रहीं, जहां दूसरे अफसर जाने से परहेज करते हैं। असम मे पिछले दिनो बाढ़ की वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी । असम के कई जिलों में अब भी बाढ़ की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।  जब कुछ IAS अफसर घमंड में फरियादियों को डांट लगाते हैं,तब ऐसे अफसरों की तस्वीरें शेयर करना जरूरी है।