17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news गोपालगंज में दरोगा और थानाध्यक्ष शराब बेचते एसपी के हत्थे चढ़े

गोपालगंज में दरोगा और थानाध्यक्ष शराब बेचते एसपी के हत्थे चढ़े

28

बैकुंठपुर थाने में तस्करों से जब्त की गई शराब को बेचते हुए थानाध्यक्ष व एक एएसआई को एसपी ने मंगलवार की रात को गिरफ्तार कर लिया। एसपी राशिद जमां को शिकायत मिली थी कि थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो व एएसआई सुधीर कुमार जब्त की गई शराब को बेच रहे हैं।इसके बाद उन्होंने मंगलवार की देर रात छापेमारी कर शराब बेचते हुए दोनों को दबोच लिया।

एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। उल्लेखनीय है कि जिले में यूपी ,हरियाणा व दिल्ली से लगातार शराब की खेप तस्करी कर लायी जा रही है। हर रोज कहीं न कहीं शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है।जिसे जब्त कर थाने में रखा जाता है। एसपी ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के बाद जरूरी कानूनी व विभागीय कार्रवाई की जा रही है।