17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Editorial गुजरात के बोरिया गांव में सड़क किनारे पाई गई नवजात बच्ची, मचा...

गुजरात के बोरिया गांव में सड़क किनारे पाई गई नवजात बच्ची, मचा हड़कंप, देखे पूरी रिपोर्ट

9

गुजरात:- भाभर जिले के बोरिया गांव में सड़क किनारे में एक नवजात बच्ची के मिलने से हड़कंप ही मच गया है। स्थानीय लोगों की नजर में सड़क किनारे पर बैग पर पड़ी, हुई एक बच्ची रो रही थी। पुलिस इस मामले की कर रही हैं जांच।

गुजरात के बोरिया गांव में दिल चीर देने वाली अभी एक घटना सामने में आई है। जानकारी के अनुसार, गांव के पास में सड़क किनारे पर बैग में एक नवजात बच्ची लावारिस की हालत में मिली है। बच्चे की रोने की आवाज को सुनकर स्थानीय लोगों को इसका मालूम हुआ और फिर मामले की जानकारी को पुलिस को दी गई। बच्ची की हालत में अभी भी स्थिर ही बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, से घटना गुरुवार की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, गुजरात के भाभर जिले के बोरिया गांव में सड़क के किनारे में एक बैग में नवजात बच्ची लावारिस की हालत में मिली है। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने भी बच्ची को प्लास्टिक की थैली में पाया है। उन्होंने तुरंत ही पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी है।