मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है। सरकार का कहना है कि यह निर्णय स्थानीय जनता की भावनाओं, सांस्कृतिक विरासत और भारतीय महापुरुषों से प्रेरणा लेने के उद्देश्य से लिया गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि यह परिवर्तन स्थानीय समुदायों की मांग और ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। नए नाम भारतीय संस्कृति के संरक्षण और राष्ट्रनायकों के योगदान को सम्मान देने के लिए चुने गए हैं।
बदले गए स्थानों के नए नाम
औरंगजेबपुर (भगवानपुर ब्लॉक) – शिवाजी नगर, गाजीवाली (बहादराबाद ब्लॉक) – आर्य नगर, चांदपुर – ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट (नारसन ब्लॉक) – मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली – आंबेडकर नगर, इदरीशपुर (खानपुर ब्लॉक) – नंदपुर, खानपुर – कृष्णपुर, अकबरपुर फाजलपुर – विजयनगर, मियांवाला (देहरादून नगर निगम) – रामजीवाला, पीरवाला (विकासनगर ब्लॉक) – केसरी नगर, चांदपुर खुर्द – पृथ्वीराज नगर, अब्दुल्लापुर (सहसपुर ब्लॉक) – दक्षनगर, नवाबी रोड – अटल मार्ग, पनचक्की से आईटीआई मार्ग – गुरु गोवलकर मार्ग
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह नाम परिवर्तन राज्य की समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली इतिहास को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे आने वाली पीढ़ियां महापुरुषों के आदर्शों से प्रेरणा ले सकेंगी।