सेमल के 5 औषधिय लाभ | Hindi Health Tips

1

सेमल एक विशाल सा पेड़ है जो आसपास कही भी मिल जाता है..इसे Cotton tree भी कहते हैं.. इसकी रुई को तकिये में भरा जाता है..इस तकिये के इस्तेमाल से सिरदर्द नहीं होता और नींद भी अच्छी आती है.

1. कील-मुहांसे- सेमल की पत्तियों का जूस लगाने से कील-मुहांसे खत्म हो सकते हैं

2. मासिक धर्म में – मासिक धर्म के दौरान ज्यादा रक्तस्त्राव होने पर सेमल की जड़ को फायदेमंद बताया गया है

3. Gall bladder – Gall bladder के ज्यादा बढ़ जाने पर सेमल के फूलों और राई पाउडर को उबाल कर लेने से फायदा मिल सकता है

4. डायरिया- सेमल के पौधे का पाउडर शक्कर के साथ लेने से डायरिया में आराम मिल सकता है

5. Heart Disorders में – आयुर्वेद के जानकार सेमल की छाल, अर्जुन की छाल और विडंगा के पाउडर के मिश्रण को Heart Disorders में लाभकारी बताते हैं.

हालांकि किसी भी तरह का आयुर्वेदिक उपचार बिना किसा विशेषज्ञ की सलाह लिए खुद से ना करें.. और भी बेहतरीन hindi healthy tips के लिए देखते रहें

To subscribe click this link –

#semal #Heart_Disorders #Gall_bladder #drbole #healthy_tips #hindi_health_tips

source