1. Diabetes – मरोड़ फली के जड़ का जूस…diabetes के लिए फायदेमंद बताया गया है
2. कान दर्द- कान दर्द होने पर मरोड़ फली को अरंडी और तिल के तेल में उबाल कर.. ठंडा होने पर कान में 2-3 बूंद डालने से आराम मिल सकता है
3. मोतियाबिंद – इसके सूखे फूल को पीसकर काज़ल में मिलाकर लगाने से मोतियाबिंद में लाभकारी बताया गया है
4. Cancer – आयुर्वेद के कुछ जानकार मरोड़ फली का इस्तेमाल कैंसर से लड़ने में लाभदायक बताते हैं..
5. Dysentery- मरोड़ फली के छाल को dysentery के इलाज में असरदार माना गया है.
ये थे मरोड़फली के औषधिय फायदे.. लेकिन किसी भी तरह का उपचार डॉक्टर की सलाह पर ही लें.. और सेहत से जुड़ी हर जानकारी के लिए देखते रहें …