गर्मी में नाक से बहते खून को रोकने के 5 घरेलू उपाय
1.नाक से खून निकलने पर प्याज को काटकर नाक के पास रखें और सूंघें
2.सफेद सिरका में रुई भिगोकर उस नाक में रखें, इससे खून बहना बंद हो जाए।
3.नाक से खून बहते वक्त.. कुर्सी पर बिना टेक लिए बैठ जाएं और नाक की बजाय मुंह से सांस ले
4.ठंडे पानी में भीगे हुए रुई को नाक पर रखने से आराम मिलेगा
5.धनिए की पत्ती पीसकर उस रस की कुछ बूंद नाक में डालने से राहत मिल सकती है
गर्मी में बहुत से लोगों के नाक से खून बहने लगता है… हालांकि कोई भी उपचार खुद अपनाने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर लें … और सेहत से जुड़ी जानकारियों के लिए देखते रहें…