Sperm Count बढ़ाने से लेकर सेहत के 7 फायदे के लिए खाएं सहजन | Hindi Health Tips

1

हरी सब्जियों में से एक सहजन यानि की drumsticks सेहत के मायनों में बेहद फायदेमंद होता है. पुरुषों में sperm count बढ़ाने के लिए सहजन का सेवन लाभदायक बताया जाता है.इसके अलावा हड्डियों की मजबूती, wrinkles free skin, सर्दी-जुकाम,शरीर के अंदर खून साफ करने के लिए भी सहजन का सेवन फायदेमंद होता है.

1. ओलिक एसिड से भरपूर- ओलिक एसिड यानि मोनोसैच्युलरेटेड फैट सहजन में भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हमारे शरीर के लिए बेहद जरुरी है.

2. जुकाम में असरदार- अगर सर्दी की वजह से नाक कान बंद हो चुके हैं तो, आप सहजन को पानी में उबाल कर उस पानी का भाप लें। इससे जकड़न कम होगी।

3. हड्डी बनाए मजबूत- सहजन में मौजूद कैल्शिदयम हड्डियां मजबूत बनती है।

4. स्पर्म बढाए- सहजन में जिंक होता है जो स्प र्म बढाता है।

5. गर्भवती महिलाओं के लिये- सहजन का जूस गर्भवती महिलाओँ के लिए फायदेमंद माना गया है..

6. बुढापे को काबू में करे- सहजन में विटामिन ए होता है इसलिए सहजन खाने से आप हमेशा जवां दिखेंगे साथ ही आंखों की रौशनी भी अच्छीफ होती है।

7. खून साफ करे- सहजन का सूप पीने से खून साफ होता है.

#sperm_count #benefit #Drumstick_tree #drbole #healthy_tips

source