17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news रक्षाबंधन Special: इन डिजाइन्स को देखकर आप मेंहदी लगवाये बिना रह नहीं...

रक्षाबंधन Special: इन डिजाइन्स को देखकर आप मेंहदी लगवाये बिना रह नहीं पाएंगे!

345

रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का पर्व है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं और भाई अपनी बहन को उनके मनपसंद तोहफे देखकर उनका दिल जीतने की पूरी कोशिश करता है। ये त्यौहार भाई-बहन के प्यार को एक रक्षासूत्र से बांधकर रखता है। इस दिन का बहनें सालभर ब्रेसब्री से इंतजार करती हैं और अपने भाई पर पूरा प्यार लुटाती हैं।

सालभर इंतजार का एक कारण ये भी है कि इस दिन सभी बहनों को सजने संवरने का अवसर मिलता है और औरतें सजने संवरने में तो कभी पीछे रह ही नहीं सकती। इसलिए हम आज आपके लिए मेंहदी के इतने खूबसूरत डिजाइन लाये हैं कि आपका इन्हें देखते ही मेंहदी लगवाने का मन हो जाएगा।

 

ये है मेंहदी का पहला डिजाइन जिसे देखकर आप खुद को मेंहदी से ज्यादा समय तक दूर नहीं रख पाएंगी।

इस दूसरे खूबसूरत डिजाइन में आपको एक बहन का राखी बांधते हुए हाथ नजर आ रहा होगा, वहीं भाई का राखी बंधवाते हुए हाथ भी आपको नजर आएगा।

ये डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है।

ये खूबसूरत डिजाइन आपकी सुंदरता को चार-चांद लगा देगा।

 

Also Read: https://indiagramnews.com/news/benefits-of-tilak/