कोल्हापुर स्थित मां लक्ष्मी के इस मंदिर के दर्शन से सुलझती हैं धन संबंधी सारी समस्याएं

5

कोल्हापुर स्थित मां लक्ष्मी के इस मंदिर के दर्शन से सुलझती हैं धन संबंधी सारी समस्याएं

कोल्हापुर- आज मां लक्ष्मी को हर कोई प्रसन्न करना चाहता है। मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। मां लक्ष्मी की पूजा से धन संबंधित सभी कष्ट दूर होते हैं। दिवाली पर तो खास मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। दिवाली पर घर में साफ-सफाई करकर खास मां को घर में आने के लिए आमंत्रित किया जाता है। आज हम आपको मां लक्ष्मी के ऐसे प्राचीन और भव्य मंदिर के बारे में बताएंगें जहां भक्तों को मां के दर्शन मात्र से सभी आर्थिक समस्याओं से निजात मिलता है। मां लक्ष्मी का ये मंदिर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित है। मां के इस मंदिर का निर्माण एक चालुक्य राजा ने 7वीं सदी में करवाया था।

कोल्हापुर स्थित मां लक्ष्मी के इस मंदिर के दर्शन से सुलझती हैं धन संबंधी सारी समस्याएं

सन् 1730 में लिखे गए एक धार्मिक ग्रंथ के अनुसार यहां (कोल्हापुर) पर एक कोल्हासुर नामक राक्षक लोगों को बहुत परेशान करता था, जिसका वध के लिए मां यहां आई थी। मां कोल्हापुर आई और मां ने राक्षक का वध किया। माना जाता है कि राक्षस की अंतिम इच्छा की इस जगह का नाम उसके नाम से जाना जाए, इसलिए इस जगह का नाम कोल्हापुर पड़ा।

कोल्हापुर स्थित मां लक्ष्मी के इस मंदिर के दर्शन से सुलझती हैं धन संबंधी सारी समस्याएंमंदिर के गर्भगृह में स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमा करीब चार फीट ऊंची है औऱ लगभग सात हजार साल पुरानी है। इस मंदिर की खास बात ये हैं कि इस मंदिर के गर्भगृह में स्थापित मां की प्रतिमा पर साल में दो बार सूर्य का सीधा प्रकाश पड़ता है।

कोल्हापुर स्थित मां लक्ष्मी के इस मंदिर के दर्शन से सुलझती हैं धन संबंधी सारी समस्याएं

इसके अलावा मंदिर परिसर की एक दीवार पर श्री यंत्र पत्थर पर गोदकर बनाया गया है।

Read: बदलते मौसम में इन टिप्स से रखें जुकाम, गला दर्द, बुखार को खुद से दूर