पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी किसान आंदोलन की जोरों-शोरों से हो रहीं तैयारियां
पंजाब, हरियाणा के बाद अब छत्तीसगढ़ में किसान आंदोलन तेजी पकड़ सकता है। छत्तीसगढ़ में किसान सगंठनों द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई थी जिसमें किसान आंदोलन को राज्य में और जोरो-शोरों से जारी रखने की बात कही गई।
ये मीटिंग मां दतेश्वरी हर्बल किसान समूह, रायपुर में आयोजित की गई।
इस बैठक में किसानों, मजूदरों ने हिस्सा लिया और किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
इस बैठक की अध्यक्षता जिला किसान संघ के आयोजक जनक लाल ठाकूर और छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर महासंघ के सदस्य तेजराम विद्रोही ने मिलकर की।
बता दें 26 सितंबर को किसान आंदोलन को पूरे दस महीने हो जाएंगें।
इन दस महीनों में ना सरकार ने किसानों से बातचीत करने की पहल की और ना किसानों ने सरकार के सामने सही तरीके से अपनी बात रखने की कोशिश की।
इसके अलावा पिछले 25 सितंबर 2020 को किसानों द्वारा भारत बंद का आयोजन किया गया था और अब फिर एक बार किसान आंदोलनकारी भारत बंद करने की फिराक में है।
साथ ही 25 सितंबर को भारत बंद की तैयारियों में छत्तीसगढ़ की किसान सभा भी हाथ मिलाती हुई नजर आ रही है।
कुछ दिनों पहले संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भारत बंद 2021 करने की घोषणा की गई थी।