हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 1 मई, 2022 को प्रदेश में निर्मल सरोवर योजना की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत प्रदेश में 111 निर्मल सरोवर का शुभारंभ किया जाएगा। हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई, 2022 को सोनीपत में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी संसदीय एवं विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों द्वारा 111 स्थानों पर निर्मल सरोवर योजना का शुभारंभ किया जाएगा। हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई अमृत सरोवर योजना के तहत हरियाणा में निर्मल सरोवर बनाए जाने हैं। प्रथम चरण में राज्य के सभी 22 जिलों में 1650 तालाबों को चिन्हित कर लिया गया है, जिसमें 115 शहरी तथा 1535 ग्रामीण तालाब शामिल है।
2022-23 में 1044 गांवों के 2558 प्रदूषित तालाबों के लिए कार्य योजना जारी
वित्तय वर्ष 2022-23 में 1044 गांवों के 2558 प्रदूषित तालाबों के लिए कार्य योजना जारी है और 31 अक्टूबर, 2022 तक सभी आर्किटेक्चरल ड्रॉइंग्स भी जारी कर दी जाएंगी। जल्द ही 105 तालाबों पर काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा इन कार्य योजनाओं में 5000 -10000 की आबादी वाले कुल 562 गांवों में से 409 गांव और 10,000 से अधिक आबादी वाले 109 गांवों को शामिल भी किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा सैटेलाइट इमेजिंग के माध्यम से सरकारी भूमि पर स्थित सभी जल निकायों की जियो-मैपिंग और जियो टैगिंग करवाई जा रही है, जिसके 30 जून, 2022 तक पूरा होने की संभावना है। प्राधिकरण द्वारा प्रतिवर्ष 2500 तालाबों का जीर्णोद्धार व पुनरुद्धार किया जाएगा और इसके लिए आगामी वर्षों में प्राधिकरण ने प्रदूषित व अतिप्रवाहित तालाबों सहित शेष सभी तालाबों का पुनर्निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है।
आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूरे होने पर हरियाणा सरकार
आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूरे होने पर हरियाणा सरकार सभी जिलों में 75-75 तालाबों को अमृत सरोवर बनाएगी। मजदूर दिवस के अवसर पर एक मई को सुबह 11 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोनीपत से इस योजना के प्रथम चरण के कार्य की शुरुआत करेंगे। महेंद्रगढ़ जिले में चारों विधानसभा क्षेत्र के एक-एक गांव में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। यहां पर संबंधित मंत्री व विधायक को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के संबंध में बृहस्पतिवार को विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा तथा सिचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने राज्य के सभी उपायुक्त व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।
यह भी पढ़े- हरियाणा सरकार देगी वोकेशनल शिक्षा पर जोर, 10 वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को 5 लाख टैबलेट देने का लक्ष्य..