अब खुले स्थान पर सौ से अधिक लोग हो सकेंगे शादी-समारोह में शामिल

0

अब खुले स्थान पर सौ से अधिक लोग हो सकेंगे शादी-समारोह में शामिल

जैसे-जैसे टीकाकरण अभियान तेज होता जा रहा है वैसे-वैसे कोविड-19 के कारण लगे प्रतिबंधों में ढील दी जा रही हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने वैक्सिनेशन में रिकॉर्ड बनाया है और टीकाकरण अभियान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कोविड-19 के कम होते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश में शादी-समारोह के लिए कुछ प्रतिबंधों को हटा दिया है। अब खुले स्थानों पर क्षेत्रफल के आधार पर मेहमानों को बुलाने की सुविधा दी गई है। यानी अगर शादी या समारोह किसी खुले स्थान पर हो रहा हो जहां 100 से ज्यादा लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैनेज किया जा सकता है तो प्रशासन अब इसकी अनुमति देगा लेकिन, हॉल में 100 मेहमानों को ही शादी में बुलाया जा सकेगा।

जैसे-जैसे टीकाकरण अभियान तेज होता जा रहा है वैसे-वैसे कोविड-19 के कारण लगे प्रतिबंधों में ढील दी जा रही हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने वैक्सिनेशन में रिकॉर्ड बनाया है और टीकाकरण अभियान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कोविड-19 के कम होते प्रकोप को देखते हुए

अधिक भीड़ जुटने पर कोरोना फैलने का खतरा था इसलिए पिछले कुछ समय से समारोह में सीमित संख्या में लोगों को जाने का आदेश था। अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बंद स्थानों में एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार अनुमति होगी तथा खुले स्थान पर लोगों की संख्या क्षेत्रफल के आधार पर तय होगी।

इसके अलावा प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करना अनिवार्य होगा ।

Read: सीएम योगी ने किसानों को दिया दशहरा गिफ्ट, यूपी में स्थापित होंगी वाइनरी इकाइयां