
उत्तराखंड का पर्यटन नगरी नैनीताल हर साल की तरह इस बार भी होली के जश्न में रंगने को तैयार है। लंबे वीकेंड और होली के पर्व के चलते नैनीताल में भारी संख्या में सैलानियों की आमद देखने को मिल रही है। शहर के लगभग सभी होटल एडवांस बुकिंग में पैक हो चुके हैं, जिससे बिना बुकिंग आए पर्यटकों को कमरे ढूंढने में मुश्किल हो सकती है।
पर्यटकों की भारी आमद, पर्यटन कारोबार में उछाल
नगर में शुक्रवार से ही सैलानियों की आमद बढ़ गई है, जिससे पर्यटन कारोबार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि— “हर साल की तरह इस बार भी होली पर भारी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं। इसलिए होटल और रेस्टोरेंट्स में खास तैयारियां की जा रही हैं। प्रशासन को ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था अभी से दुरुस्त करनी होगी, ताकि किसी को परेशानी न हो।”
सैलानियों से पर्यटन स्थलों पर रौनक
नैनीताल के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर शुक्रवार और शनिवार को जबरदस्त चहल-पहल देखने को मिली। स्नोव्यू, केव गार्डन, चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन, वाटरफॉल और मॉल रोड पर पर्यटकों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। नैनी झील में नौकाविहार करने वालों की तादाद बढ़ी। बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी। रेस्टोरेंट्स और कैफे में वेटिंग बढ़ी।
प्रशासन ने किए खास इंतजाम, ट्रैफिक प्लान लागू
पर्यटकों की भारी आमद को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। नैनीताल में पहले से ही पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है, ऐसे में यदि समय रहते इंतजाम नहीं किए गए तो यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पर्यटन कारोबारियों ने प्रशासन से सुनियोजित ट्रैफिक प्लान लागू करने और पर्यटकों की सुविधाओं को सुनिश्चित करने की अपील की है।
अगर आप भी होली के रंगों के बीच नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो होटल की एडवांस बुकिंग कर लें। बिना बुकिंग होटल मिलना मुश्किल हो सकता है। इस बार नैनीताल में होली का रंग पूरे शबाब पर रहेगा। अगर आप इस रंगीन उत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं तो यात्रा से पहले सभी तैयारियां पूरी कर लें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।