
मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। इस निर्मम हत्या के बाद से इलाके में भय और सनसनी का माहौल है। जब क्षेत्रीय लोगों से बातचीत की गई, तो कई नई बातें सामने आईं, जो इस हत्याकांड को और भी रहस्यमयी और जघन्य बनाती हैं।
वहीं पुलिस जब आरोपी साहिल के घर जांच के लिए पहुंची तो अंदर का नजारा देख हैरान रह गई। उसके कमरे की दीवारों पर कुछ डरावनी चीजें भी दिखाई दी हैं। ऐसे में पुलिस उसके साइको होने का भी अंदेशा जता रही है। फिलहाल पुलिस ने ड्रम को कटवाकर सौरभ के शव के टुकड़ों का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस इस पूरे हत्याकांड की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुटी है।
आरोपी साहिल के घर पहुंची पुलिस
हत्याकांड की वारदात के दौरान पुलिस मुस्कान प्रेमी और कत्ल के आरोपी साहिल शुक्ला के घर भी पहुंची। यहां जब साहिल के कमरे में पुलिस पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई। साहिल जिस कमरे में रह रहा था उसकी दीवारों पर महादेव, गणेश भगवान की बड़ी पेंटिंग्स बनी थीं।
कहीं तंत्र मंत्र विद्या से जुड़ा है साहिल
साहिल के कमरे में कुछ तंत्र मंत्र से जुड़ी पेंटिंग्स भी दीवारों पर बनाई थीं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि साहिल महादेव का बड़ा भक्त है और आर्ट व पेंटिंग्स में रुचि रखता है। यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि साहिल तांत्रिक या अघोरी बनने की राह पर तो नहीं था? इन पेंटिंग्स में आखिर क्या राज छुपा है? हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि ये पेंटिंग्स उसने खुद बनाई थी या फिर किसी से बनवाईं थीं।
साहिल के कमरे की दीवारों पर कई ऐसी पेंटिंग भी मिलीं, जिससे उसके साइको होने और भूत प्रेतों में रुचि रखने का अंदेशा भी जताया जा रहा है। एक पेंटिंग्स में एलियन का चेहरा और काले पेन से डाॅट बने हैं जिस पर पेन से आकृति बनाई गई है ‘यू केन नाॅट ट्रिप विद अस’। इसका मतलब है कि आप हमारे साथ ट्रिप पर नहीं जा सकते।
इन पेंटिंग्स में जिन रंगों का इस्तेमाल हुआ है उनमें ज्यादतर काला और लाल रंग शामिल थे। कमरे के गेट पर एक पोस्टर भी चिपका मिला। फिलहाल पुलिस ने साहिल के मोबाइल को भी कब्जे में लिया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है कि आखिर इस कमरे में बनी पेंटिंग्स में साहिल के क्या राज छिपे हैं?