नितिन गडकरी ने कर्नाटक के हसन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-373 के येडेगौडनहल्ली से अर्जुनहल्ली खंड को चार लेन का बनाने के लिए 576.22 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में कहा कि कर्नाटक के हसन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-373 के येडेगौडनहल्ली से अर्जुनहल्ली खंड के 22.3 किलोमीटर तक के चार लेन के लिए 576.22 करोड़ रुपये के आवंटन को स्वीकृति दी गई है।
https://x.com/nitin_gadkari/status/1768318791962722327?s=20
मंत्री गडकरी ने कहा कि यह गलियारा चिकमगलुरु, बेलूर, हलेबीडु और श्रवणबेलगोला जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के लिए एक महत्वपूर्ण सम्पर्क-मार्ग के रूप में कार्य करेगा। इस परियोजना के कार्यान्वयन से कनेक्टिविटी बेहतर होगी, पर्यटन को मजबूत और क्षेत्र के भीतर आर्थिक प्रयासों को प्रोत्साहित किया जा सकेगा।
ReadAlso;गरीब कल्याण के 10 वर्ष: भारत के गरीब एवं वंचित लोगों का सशक्तिकरण