असम को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

3

पीएम मोदी ने सोमवार को गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये असम की पहली वंदे भारत ट्रेन है.

देश की पहली सेमी हाई स्पीड इंजनलेस ट्रेन वंदे भारत तेजी से अपना विस्तार कर रही है. अभी हाल ही में पीएम मोदी ने ओडिशा को उसकी पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सौगात दी थी. अब पूर्वोत्तर राज्य असम को भी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल चुकी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (29 मई, 2023) दोपहर 12 बजे असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में 6 दिन गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी.

ReadAlso;प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड को वंदे भारत एक्सप्रेस की नई सौगात दी

गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच ये ट्रेन कामाख्या जंक्शन, न्यू बोंगाईगांव,कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार पर रूकेगी. ये वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन (मंगलवार) को छोड़कर चलेगी.