रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को दिया बम्पर ऑफर पेश किया ‘जियो फ्रीडम प्लान‘ जिसमें पांच नई ‘नो डेली डेटा लिमिट’ प्रीपेड योजनाएं शामिल हैं. नई प्रीपेड योजनाएं 30-दिन के वैधता के साथ आती हैं. पहले की लोकप्रिय प्रीपेड योजनाओं के विपरीत जो 28-दिवसीय चक्र और कई वैधता के साथ आती थीं. जियो वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ये प्लान 15 दिनों, 30 दिनों, 60 दिनों, 90 दिनों और 365 दिनों की वैधता चक्र के साथ ‘अनकैप्ड-डेटा और अनलिमिटेड वॉयस’ की पेशकश करेंगे.
15 दिनों के लिए 127 रुपये से शुरू
कोई दैनिक सीमा नहीं’ योजना उच्च डेटा उपयोगकर्ताओं को दैनिक सीमा समाप्त होने की चिंता किए बिना निर्बाध डेटा उपयोग का आनंद लेने में मदद करेगी. 30 दिनों की वैधता चक्र उपयोगकर्ताओं को रिचार्ज की तारीख याद रखने में आसानी लाता है. वेबसाइट में पांच योजनाएं सूचीबद्ध हैं, जो 15 दिनों के लिए 127 रुपये से शुरू होती हैं, जो योजना अवधि में 12 जीबी अनकैप्ड दैनिक डेटा लाती हैं. 30 दिन, 60 दिन, 90 दिन और 365 दिनों की वैधता वाले अन्य प्लान भी क्रमश: 247 रुपये, 447 रुपये, 597 रुपये और 2,397 रुपये में पेश किए गए हैं.
98 रुपये के प्रीपेड प्लान फिर से किया शुरू
बता दें कि रिलायंस जियो ने 98 रुपये के प्रीपेड प्लान को हाल ही में एक बार फिर से शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो ने एक साल पहले 98 रुपये के प्लान को बंद कर दिया था. वापसी के बाद रिलायंस जियो ने 98 रुपये के प्लान की वैलिडिटी को 28 दिन से घटाकर 14 दिन कर दिया है. यूजर्स को इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड इंटरनेट डेटा ऑफर किया जा रहा है.
जियो यूजर्स को 98 रुपये के इस प्लान के तहत जियो टीवी, जियो सिनेमा , जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का भी एक्सेस मिल रहा है. जियो के द्वारा 98 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान को लॉन्च करने के बाद रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो की शुरुआती कीमत 129 रुपये से घटकर 98 रुपये हो गई है. रिलायंस जियो के इस प्लान में कुल 21GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा ऑफर किया जा रहा है. मतलब कि रोजाना 1.5 GB डेटा यूजर्स को मिल रहा है. हालांकि 21 जीबी हाईस्पीड इंटरनेट डेटा खत्म होने के बाद भी यूजर्स 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. यूजर्स को 98 रुपये के प्लान में SMS की सुविधा नहीं दी जा रही है.