Home education  हरियाणा सरकार करेगी गुरुग्राम में विश्व कौशल केंद्र स्थापित, मैजिक बिलियन के...

 हरियाणा सरकार करेगी गुरुग्राम में विश्व कौशल केंद्र स्थापित, मैजिक बिलियन के जरिए युवाओ को जर्मनी में मिलेंगा रोजगार..

हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने व कुशल बनाने के लिए गुरुग्राम में विश्व कौशल केंद्र स्थापित करेगी। इसमें छह मुख्य क्षेत्रों में 680 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया जाएगा। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन ने राज्य के युवाओं को जर्मनी में अंतरराष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मैजिक बिलियन के साथ करार किया है।

मैजिक बिलियन (टीजीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की इकाई) एक भारत अंतर्राष्ट्रीय कौशल केंद्र (आईआईएससी) है जो राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) भागीदार के रूप में पंजीकृत है। मैजिक बिलियन नर्सिंग, हॉस्पिटैलिटी, फूड रिटेल, रेस्टोरेंट सर्विस और कंस्ट्रक्शन सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 200 उम्मीदवारों को आवासीय प्रशिक्षण प्रदान करेगा। भारत के साथ-साथ विदेश में भी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के माध्यम से प्रशिक्षित उम्मीदवारों की न्यूनतम 70 प्रतिशत प्लेसमेंट सुनिश्चित की जाएगी। प्रशिक्षण प्रदाता अंतरराष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर के माध्यम से 50 आईटीआई के इंस्ट्रक्टर्स, ट्रेनर को क्षमता निर्माण प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान करेगा। प्रशिक्षण प्रदाता कौशल प्रशिक्षण के अलावा आवश्यकता पड़ने पर विदेशी भाषाओं में भी प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

बता दे कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई 3.0) की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि योजना के तहत शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग (एसटीटी) के लिए लक्षित 2058 लोगों के नामांकन के साथ हरियाणा का लक्ष्य शत-प्रतिशत हो गया है। रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) में राज्य ने 92 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। वित्त वर्ष 2022-23 से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत रोजगार से जुड़े कौशल प्रशिक्षण और प्लेसमेंट (ईएसटी एंड पी) घटक के कार्यान्वयन के लिए राज्य शहरी विकास प्राधिकरण हरियाणा (एसयूडीएएच) और एचएसडीएम के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

 

Exit mobile version