Home news कर्मचारियों ने की अचानक छुट्टी, एयर इंडिया ने रद्द की राष्ट्रीय और...

कर्मचारियों ने की अचानक छुट्टी, एयर इंडिया ने रद्द की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार रात से बुधवार सुबह के बीच 70 से ज़्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की हैं. एजेंसी ने इसके पीछे सीनियर क्रू मेंबर्स के छुट्टी पर जाने को वजह बताया है. वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि कंपनी, कर्मचारियों के एक साथ छुट्टी पर जाने के पीछे की वजहों का पता लगाने और मुद्दे का समाधान करने की कोशिश कर रही है.

सोशल मीडिया पर एयर इंडिया ने दी सफाई 

कई यात्रियों ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अचानक उड़ानें रद्द होने की शिकायत की। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक यात्री की ओर से की गई पोस्ट में माफी मांगी थी। एयरलाइन ने कहा, ‘हमारी सर्विस रिकवरी प्रोसेस के तहत आप या तो अगले सात दिन में फ्लाइट को रीशेड्यूल करने का विकल्प चुन सकते हैं या हमारे चैट बॉट टिया के जरिए पैसे वापसी का अनुरोध कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन में नौकरी की नई शर्तों का विरोध कर रहे हैं.

 

Exit mobile version