भोलेनाथ के ॐ आकृति के इस दिव्य मंदिर के कीजिए दर्शन

7

जोधपुर- राजस्थान के जोधपुर से थोड़ी दूर पाली जिले के जाडन गांव में भगवान शिव का एक दिव्य मंदिर स्थित है. ये मंदिर ॐ आकृति का है. भोलेनाथ जी के इस मंदिर में भक्त दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं. भारतीयों से ज्यादा इस मंदिर में विदेशी लोग दर्शन के लिए आते हैं.

भोलेनाथ जी का ये दिव्य मंदिर किसी को भी मंत्रमुग्ध करने के लिए काफी है.

मंदिर में भगवान शिव की करीब 1008 प्रतिमाएं हैं, जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग भी हैं. मंदिर में 108 से ज्यादा कक्ष हैं. 400 से ज्यादा मदजूरों ने इसे बनाया है.

यूपी में यहां स्थित है छोटा हरिद्वार, आपने यहां डुबकी लगाई की नहीं!

इस मंदिर का निर्माण 1995 में शुरु हुआ था जो अब 2024 में पूर्ण हुआ है. इस मंदिर का निर्माण स्वामी महेश्वरानंद महाराज की देखरेख में किया गया है.