Navratri 2024: जानिए कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और शुभ दिशा

4

नई दिल्ली- मां दुर्गा के पवित्र नौ दिवसीय नवरात्रि का आज सप्तम नवरात्र है. आज मां कालयात्रि की पूजा-आराधना की जाती है. कल अष्टमी और 17 अप्रैल को महानवमी है. नवरात्रि में अष्टमी और नवमी का बहुत महत्व है. अष्टमी और नवमी पर हम कन्या पूजन कर अपने व्रत खोलते हैं और मुहूर्त का तो हमारे सनातन में खास स्थान होता है. माना जाता है जब हम किसी कार्य की शुरुआत शुभ मुहूर्त के दौरान करते हैं तो वो कार्य बिना किसी अड़चन के पूरा हो जाता है.

अब बात करें अष्टमी में कन्यापूजन की तो सुबह 11 बजकर 55 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट का मुहूर्त शुभ है. महानवमी में कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 27 मिनट से लेकर सुबह 7 बजकर 51 मिनट तक का है.

कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और शुभ दिशा

साथ ही शुभ दिशा की बात करें तो घर में कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को घर की पूर्व दिशा की ओर बिठाएं और कन्याओं का मुंह उत्तर दिशा की ओर हो, उन्हें इस तरह से बिठाएं. साथ ही अगर आप प्रसाद को पूर्व दिशा की ओर बनाएं तो ज्यादा शुभ होगा.

Also Read: रामनवमी पर सूर्यदेव खुद रामलला के माथे पर सुशोभित करेंगे अपने प्रकाश से तिलक

कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और शुभ दिशा

महानवमी में घर में श्रीयंत्र का स्थापित करना भी अत्यधिक शुभ माना जाता है.

https://www.facebook.com/indiagramnews/posts/pfbid02Jc1vh2yaBUAPNiEbd48kiLoPGX6RwEE5w4e5fEgFgytNaWBqBipZzPpTAhyEiErtl