महाराष्ट्रः ठाणे शहर में कोविड-19 से पहली मौत विज्ञापन

0

महाराष्ट्र के ठाणे महानगरपालिक के मुंब्रा में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 57 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि ठाणे जिले में 13 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल मामले 91 हो गए हैं। इसके अलावा नौ लोग इलाज के बाद ठीक हो गए

और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नगर निकाय के जनसंपर्क अधिकारी संदीप मालावी ने बताया कि ठाणे शहर में रविवार को तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस बीच, ठाणे के जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने आदेश दिया है कि कोई भी वाहन अगले आदेश तक कलवा, मुंब्रा और दिवा वार्डों की सीमा में न जाए।