17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news टाटा संस प्रमुख चंद्रशेखरन ने दूरसंचार मंत्री से की मुलाकात

टाटा संस प्रमुख चंद्रशेखरन ने दूरसंचार मंत्री से की मुलाकात

9

समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) संकट के बीच टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद से मुलाकात की। उनकी मुलाकात दूरसंचार मंत्रालय द्वारा सांविधिक बकाया को लेकर नोटिस जारी करने की तैयारी के बीच हुई है एक अधिकारी ने कहा कि केवल आंशिक भुगतान करने को लेकर विभाग की ओर से कंपनी को नोटिस देने की तैयारी में है। दोनों की बैठक 30 मिनट से अधिक चली।

बैठक के बाद बाहर आने पर चंद्रशेखरन ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। सरकार का कहना है कि कंपनी पर सांविधक बकाया 14,000 करोड़ रुपये बैठता है जबकि टाटा समूह ने अंतिम भुगतान के रूप में 2,197 करोड़ रुपये ही दिये हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि दूरसंचार विभाग कंपनी के बकाया आकलन से सहमत नहीं है। कंपनी को एक-दो दिन में नोटिस भेजा जाएगा और एजीआर आकलन के बारे में सवाल पूछे जाएंगे।