ऐसे करें मां संतोषी के व्रत, अत: में 8 बच्चों के भोजन के साथ करें समाप्त

15

मां संतोषी के व्रत

 मां संतोषी के व्रत के लिए आवश्यक पूजा सामग्री 

संतोषी मां का फोटो, कलश, पान के पत्ते, फूल, प्रसाद के रूप में चना और गुड़, आरती के लिए कपूर, अगरबत्ती, दीपक, हल्दी, कुमकुम, पीले चावल।

 पूजा विधि

मां संतोषी की आराधना विशेष रूप से शुक्रवार के दिन की जाती हैं।

इनकी अर्चना के लिए लगातार 16 शुक्रवार तक व्रत रखा जाता हैं और पूजा की जाती हैं।

साथ ही खट्टी चीजों का प्रयोग वर्जित हैं और अंत में उद्यापन किया जाता हैं. ऐसा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती हैं।

शुक्रवार के दिन प्रातः सिर से स्नान आदि करके माता का फोटो एक स्वच्छ देव स्थान पर रखते हैं
और एक छोटे कलश की स्थापना करते हैं।

अब माता का फोटो पुष्प इत्यादि से सुसज्जित करते हैं।

चना अथवा बेंगल ग्राम के साथ गुड़ और केला प्रसाद के रूप में रखते हैं।

अब फोटो के सामने दिया जलाते हैं, मन्त्र का उच्चारण करते हैं
और माता की आरती उतारते हैं
और फिर प्रसाद ग्रहण किया जाता हैं।

आप चाहे तो पूरा दिन उपवास रखें अथवा दिन में एक बार भोजन ग्रहण करें.
परन्तु यह हमेशा ध्यान रखें कि आपको इस पूरे दिन में किसी भी खट्टे खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं करना हैं।

आपको यह सम्पूर्ण प्रक्रिया 16 शुक्रवारों तक करनी हैं और 16 सप्ताह बाद इसका उद्यापन करते हैं, जिसमें आप कम से कम 8 बच्चों को भोजन कराते हैं और भोजन कराने के साथ आपकी पूजा सम्पूर्ण होती है।