कलर्स टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 की बुल्गेरिया में शूटिंग चल रही है। खतरों के खिलाड़ी के सेट से लगातार कंटेस्टेंट्स की तस्वीरें और वीडियोज और एलिमिनेशन की खबरें सामने आ रही हैं।
अब खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं।खबरों के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी शो के टॉप 6 में पहुंचने वाले सभी कंटेस्टेंट्स टीवी स्टार्स हैं।
इनमें करण पटेल, करिश्मा तन्ना, धर्मेश येलांडे, तेजस्वी प्रकाश, शिविन नारंग और बलराज सयाल हैं शामिल हैं। बता दें, बलराज सयाल खतरों के खिलाड़ी में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं। वहीं एक इंटरव्यू में करण पटेल ने शो के विनर बनने की इच्छा जताई थी।