17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood आलिया अपने सुरों से सबको करेंगीं फिर दिवाना, जानिए कैसे?

आलिया अपने सुरों से सबको करेंगीं फिर दिवाना, जानिए कैसे?

1

बॉलीवुड प्यारी सी एक्ट्रेस आलिया भट्ट बीते दिनों ही फिल्म कलंक में नजर आईं थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ख् कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब इस फिल्म के बाद आलिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों में लगी हुई हैं। आलिया एक तरफ जहां सलमान खान के साथ इंशाअल्लाह की तैयारी में लगी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर वो फिल्म सड़क में भी नजर आने वाली हैं। बीते दिनों ही फिल्म का कंफर्मेशन हुआ है। इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी हैं। वहीं अबतक आप कई बार आलिया को गाना गाते हुए सुन चुके होंगे। अब एक बार फिर से आलिया की आवाज आपको सुनने को मिलेगी। खबर के मुताबिक आलिया सड़क 2 में भी गाना गाती हुई नजर आएंगी। हाल ही में इसके बारे में बताया गया हैर्। की गाने को जीत गांगुली तैयार कर रहे हैं।

इसके अलावा गाने के लिरिक्स लिखे जाने अभी बाकी हैं। जीत दा आलिया की पिच और वॉयस मॉड्यूलेशन को समझना चाहते थे, इसलिए उन्होंने स्क्रैच रिकॉर्ड करने का फैसला किया है। महेश भट्ट खुद भी गाने को देख रहे हैं और उन्हीं की देखरेख में गाना लिखा जा रहा है। फिल्म का ये गाना पूरी तरह से रोमांटिक सॉन्ग होगा। अगस्त में उनके ऊटी शेड्यूल से यूनिट के लौटने के बाद ही इस गाने को रिकॉर्ड किया जाएगा। बीते दिनों ही फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म हुई है। बात की जाए सड़क की तो ये एक रोमांटिक थ्रिलर थी। फिल्म की कहानी एक टैक्सी ड्राइवर और एक ऐसी लड़की के इर्द गिर्द बुनी गई थी, जिसे जबरन वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलने की कोशिश की जा रही थी। सड़क 2 में आलिया भट्ट के साथ आदित्य रॉय कपूर रोमांस करते नजर आने वाले हैं। आलिया एक बार फिर अपनी अवाज से सबको दिवाना करने वाली हैं।

रिपोर्ट प्रशांत मिश्रा

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-