क्या सच में हो गया सुष्मिता और रोहमान का ब्रेकअप?

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भारत की पहली ऐसी महिला है जिसने मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया था। आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने यह खिताब सन् 1994 में जीता था। इस खिताब को जीतने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी जबरदस्त काम किया और बहुत सी हिट फिल्में दीं।सुष्मिता सेन रोहमान शॉल को लंबे समय से डेट कर रही हैं। लेकिन बीच में इन दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आ गई। वैसे ये दोनों हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं कभी इंस्टाग्राम पोस्ट्स के कारण तो कभी दोनों के बीच के ऐज गैप के  कारण। दरअसल रोहमन और सुष्मिता के बीच 15 साल का गैप है। जहाँ सुष्मिता सेन 43 साल की हैं तो वहीं दूसरी ओर रोहमन 28 साल के हैं।

बता दें कि कुछ समय से सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड के ब्रेकअप की खबर आ रही थी। लेकिन रोहमन शॉल ने ब्रेकअप की ख़बरों को गलत बताते हुए सुष्मिता के लिए एक प्यारा सा पोस्ट भी किया था। और इसी दौरान सुष्मिता सेन ब्रेकअप की ख़बरों को नकारते हुए नई फोटो शेयर करती नज़र आई। इस फोटो में सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड के साथ जिम में पोज़ करते हुए दिखाई दे रही हैं और साथ में रोहमन के लिए अपनी भावनाओं का इज़्ज़्हार करते हुए कैप्शन लिखती हैं “ He’s lean … She’s mean I Love You  @rohmanshawl #backtobasics #gym #home #dubai #wegotthis I love you guys!!!”

दरसल, कुछ दिनों पहले रोहमन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ इस तरह की स्टोरीज शेयर की थी जिससे यह लग रहा था की सुष्मिता और उनका ब्रेकअप हो गया है। लेकिन बाद में रोहमन ने दूसरी स्टोरी पोस्ट करके बताया था कि उनके बीच कोई ब्रेकअप नहीं हुआ है। ब्रेकअप से जुड़ी सभी खबरें बस अफवाह हैं।

रिपोर्ट – अभिनया गोयल