बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में अक्षय कुमार जबरदस्त स्टंट सीन करते नजर आने वाले हैं। उन्होंने बाइक स्टंट के दौरान की कई तस्वीरें शेयर की थीं। लेकिन अक्षय की तरह उनकी बेटी नितारा भी स्टंट में माहिर हैं। ये बात खुद अक्षय कुमार ने एक तस्वीर साझा कर बताई है।
दरअसल, अक्षय कुमार ने अपने स्टंट सीन की तस्वीर के साथ बेटी नितारा की तस्वीर का कोलाज शेयर किया। पहली तस्वीर में अक्षय और दूसरी में नितारा गेम खेलते हुए अक्षय की तरह ही एक्शन करते दिख रही हैं। अक्षय कुमार ने ये तस्वीर फादर्स डे के मौके पर साझा की थी।
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-