बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर उदित नारायण लंबे समय के बाद एक बार फिर ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म सुपर 30 में अपनी अवाज देने को तैयार हैं। दरअसल, उदित नारायण ने ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में एक रोमांटिक गाना गाया है। फिल्म में ‘जुगरफिया’ गाना उदित नारायण की आवाज में सुनाई देगा। इस गाने को उदित नारायण के साथ बेहतरीन प्ले बैक सिंगर श्रेया घोषाल ने भी गाया है।
अपने नए गाने को लेकर उदित नारायण ने इंटरव्यू में कहा, “पिछले कुछ समय से मैं किसी गाने के लिए इतना एक्साइटिड नहीं था, जितना इस गाने के लिए हूं। मेरा आखिरी हिट गाना साल 2012 में स्टूंडेट ऑफ द ईयर फिल्म से ‘राधा तेरी चुनरी’ था। मुझे पूरा यकीन है कि मेरा ‘जुगरफिया’ उससे भी बड़ा हिट साबित होगा”।
नए गाने को लेकर उदित नारायण ने इसे एक टिपिकल बॉलीवुड नंबर करार दिया। गाने के शब्दों को खास तरह से प्रोनाउंस किया गया है। इसलिए गाने की सही पिच और फील लाने के लिए उदित नारायण ने कंपोजर अजय-अतुल के साथ उनके स्टूडियो में इस गाने की काफी रिहर्सल भी की है।
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-