17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood रकुल प्रीत को चाहिए अपने पति में ये तीन क्वालिटीज

रकुल प्रीत को चाहिए अपने पति में ये तीन क्वालिटीज

6

फिल्म दे दे प्यार दे में अपना एक्टिंग का जादू चलाने वाली रकुल प्रीत काफी चर्चा में आ गयी हैं। अब अपनी अगली तमिल फिल्म NGK के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। तमिल सिनेमा में ये फिल्म रकुल के करियर का फैसला कर सकती है। हालांकि टॉलीवुड इंडस्ट्री में रकुल को कामयाबी मिली है।

जब रकुल से पूछा गया कि वो अपने पति में कौन सी 3 क्वालिटीज देखना चाहती हैं? इस पर रकुल ने बताया कि वो ऐसे लड़के से शादी करना चाहती हैं, जिसकी हाइट 6 फीट हो। रकुल ने कहा, ‘मैं अपने पति को सर उठाकर देखना चाहती हूं। अगर मैं हील्स पहनूं, तब वो मुझसे लंबा होना चाहिए’।

दूसरी क्वालिटी बताते हुए रकुल ने कहा, “लड़का अपनी लाइफ को लेकर पैशनेट होना चाहिए। जिंदगी में उसका कोई मकसद होना चाहिए। विजन होना चाहिए। चाहें वो कोई बड़ी शख्सियत ना हो, लेकिन अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करने की क्षमता रखता हो”।