17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news माल्या ने ट्वीट कर पायलट और सिंधिया को दी बधाई…

माल्या ने ट्वीट कर पायलट और सिंधिया को दी बधाई…

14

कांग्रेस की तीन राज्यों (छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान) में शानदार जीत के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी टीम के अहम सदस्यों को चारों ओर से बधाइयां मिल रही हैं। वही इसी बीच देश के कई बड़े बैंकों का पैसा लेकर भागने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या ने भी ज्योतिरादित्य सिंध्या और सचिन पायलट को बधाई दी है।Image result for ज्योतिरादित्य सिंधिया

माल्या ने ट्वीट कर कहा कि यंग चैंपियंस सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया को बहुत बधाई। विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के एक दिन बाद माल्या ने ये ट्वीट किया है।माल्या ने ट्वीट कर पायलट और सिंधिया को दी बधाई...

इस ट्वीट के लोग अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। वही लोग इसे लेकर खूब मजे ले रहे हैं और कांग्रेस पर निशाना भी साध रहे हैं। माल्या के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि भारत वापस आने के बाद आप पायलट और सिंधिया पर्सनली मिल लेना।माल्या ने ट्वीट कर पायलट और सिंधिया को दी बधाई...बता दें कि पीएनबी समेत देश के कई बैंकों के नौ हजार करोड़ रुपए लेकर फरार होने वाले विजय माल्या को लंदन की वेस्टमिनिस्टर कोर्ट ने भारत भेजने की इजाजत दे दी है। ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत की मुख्य मजिस्ट्रेट जज एम्मा आर्बुथनॉट ने सोमवार को माल्या के भारत प्रत्यर्पण की अनुमति दी, ताकि उनके खिलाफ भारतीय जांच एजेंसियों, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय की जांच के आधार पर मुकदमा चलाया जा सके।