नेपाल सेे भारत आ रहे लोगों के बीच आवाजाही के लिए अब एंटीजन जांच भी मान्य

0

भारत नेपाल के बीच आवाजाही के लिए अब एंटीजन जांच मान्य कर दी गई है। अति आवश्यक कार्य के लिए ही दोनों देशों के लोगों को आवाजाही की अनुमति दी जाती है। भारत नेपाल के बीच धारचूला में स्थित अंतराष्ट्रीय झूला पुल पर आवाजाही के लिए भारत के प्रशासन ने बीते दिनों आरटीपीसीआर जांच आवश्यक कर दी थी। 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पर ही भारत में प्रवेश करने की अनुमति दी थी। भारतीय प्रशासन के इस निर्णय के बाद नेपाल के लोगों का भारत में प्रवेश लगभग बंद हो गया था। ठीक इसी दौरान नेपाल के दार्चुला में कोरोना पॉजिटिव मिलते ही नेपाल ने दाुर्चला नगरपालिका परिक्षेत्र में लाकडाउन कर दिया। जिसके चलते दोनों देशों के बीच आवाजाही लगभग बंद हो गई थी।इधर अब भारत में एंटीजन जांच पर प्रवेश करने दिया जा रहा है, परंतु प्रवेश करने वाले को एक निश्चित समय के भीतर अपने कार्य कर वापस लौटना होता है। ऐसे लोगों में बैंक के खाताधारक या फिर दवा के लिए आने वाले लोग शामिल होते हैं। इसके अलावा भारत में नौकरी करने वाले और नेपाल में रहने वाले या फिर नेपाल में नौकरी करने वाले और भारत में रहने वालोंं को ही आवाजाही की अनुमति रहती है। नेपाल में अभी भी लाकडाउन जारी है। धारचूला के अलावा बलुवाकोट और जौलजीबी पुलों पर आवाजाही पूरी तरह बंद हैं अलबत्ता पुल खुले हुए हैं।