चीन में चला अंधाधुन का जादू , तीसरे वीकेंड में कि तुफानी कमाई…

2

फिल्म अंधाधुन चीन में धमाल मचाती नजर आ रही हैं। आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे स्टारर इस फिल्म ने जहां भारतीय बाजार में 92 करोड़ कमाने में 49 दिन लगा दिए थे, वहीं चीन में तीसरे वीकेंड तक फिल्म ने 237 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।

अंधाधुन ने भारत में 49 दिन में करीब 92.78 करोड़ की कमाई की थी। तो वही फिल्म ने चीन में कमाई के मामले में सिर्फ तीसरे वीकेंड तक में 237.42 करोड़ रुपये की कमाए  है। चीन में फिल्म की कमाई तीसरे हफ्ते के अंदर तक अंधाधुन 40 मिलियन डॉलर की कमाई करने में कामयाब हो जाएगी।

फिल्म ने कमाई के मामले में हिंदी मीडियम को पीछे छोड़ दिया है। टॉप फिल्मों कि बात करें तो पहले और दूसरे नंबर पर आमिर खान की फिल्म दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार और तीसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने मुकाम हासिल किया है। चौथे नंबर पर अंधाधुन है। तो वही पांचवें नंबर पर हिंदी मीडियम शामिल है।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-