17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh रिलायंस इंडस्ट्रीज़ 2026 की पहली छमाही में जियो को शेयर बाजार में...

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ 2026 की पहली छमाही में जियो को शेयर बाजार में लाएगी, जिससे भारत के डिजिटल मुकुट रत्न का मूल्य बढ़ेगा!

12

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, जो भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है, मुकेश अंबानी ने कहा कि वह अपनी टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड को पब्लिक करने की तैयारी कर रही है। यह कदम कंपनी के 4.4 मिलियन शेयरधारकों के लिए मूल्य खोलने का काम करेगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 48thRelianceAGM बैठक में कहा –
“आज यह बताते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि जियो अपने आईपीओ की फाइलिंग के लिए सभी तैयारियाँ कर रहा है। हम 2026 की पहली छमाही तक जियो को लिस्ट कराने का लक्ष्य रख रहे हैं, बशर्ते सभी जरूरी अनुमतियाँ मिल जाएं।”

यह आईपीओ जियो की लगभग एक दशक की तेज़ रफ्तार विकास यात्रा को मूर्त रूप देगा, जिसने भारत की टेलीकॉम और डिजिटल अर्थव्यवस्था को पूरी तरह बदल दिया। 2016 में अपनी व्यावसायिक शुरुआत के बाद से, जियो ने 50 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़ लिया है — जो अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की कुल आबादी से भी ज्यादा है। जियो ने सस्ते डेटा और मुफ्त कॉल्स की पेशकश करके यह उपलब्धि हासिल की।

जियो का नेटवर्क भारत में यूपीआई पेमेंट्स बूम और दर्जनों यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के उभार की रीढ़ बन चुका है। कंपनी ने दुनिया का सबसे तेज़ 5G रोलआउट किया है और अब स्मार्ट होम्स, एंटरप्राइज डिजिटलीकरण और कंज्यूमर एआई सेवाओं के क्षेत्र में विस्तार की महत्वाकांक्षाएँ रखती है।