बाड़मेर की इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर 150 ग्राम एमडी के साथ पकड़ी गई!

6

बाड़मेर की एक पॉपुलर इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर को सिवाड़ा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने 150 ग्राम एमडी (मेथ) के साथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में की गई। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी और मौके से नशीला पदार्थ बरामद किया।

सिवाड़ा पुलिस चौकी पर रोडवेज बस में सफर कर रही महिला से 152 ग्राम एमडी जब्त की गई। पुलिस ने महिला आरोपी भंवरी उर्फ भाविका चौधरी को गिरफ्तार किया, जो बाड़मेर से गुजरात जा रही थी और वहां एमडी सप्लाई करनी थी। पकड़ी गई महिला तस्कर इंस्टाग्राम पर बड़ी इंफ्लुएंसर है, जिसके करीब 83,000 फॉलोवर्स हैं। थानाधिकारी बलदेवराम के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की।

फिलहाल आरोपी युवती से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि ड्रग्स की सप्लाई चैन कहां तक जुड़ी है। पुलिस जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां कर सकती है।