ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में हाई अलर्ट, 27 एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद, 430 फ्लाइट्स रद्द

4

भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय की सिफारिश पर देश के 27 अहम एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, वहीं 430 फ्लाइट्स को रद्द किया गया है।

10 मई सुबह 5:29 बजे तक बंद रहेंगे एयरपोर्ट्स

इन सभी 27 एयरपोर्ट्स को शनिवार, 10 मई सुबह 5:29 बजे तक के लिए बंद किया गया है। यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया है, ताकि किसी भी संभावित जवाबी हमले या आतंकी गतिविधि से देश की नागरिक और सामरिक संरचनाओं को बचाया जा सके।

रद्द हुईं 430 उड़ानें, यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

भारतीय विमानन कंपनियों ने गुरुवार (8 मई) को कुल 430 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी हैं, जो भारत में चल रही कुल निर्धारित उड़ानों का करीब 3% है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित एयरलाइन से संपर्क कर फ्लाइट स्टेटस कन्फर्म करें।

एयरलाइनों ने यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि रद्द की गई फ्लाइट्स के लिए पूरी टिकट राशि का रिफंड मिलेगा या फिर यात्री अपनी यात्रा को बिना अतिरिक्त शुल्क के रीशेड्यूल कर सकते हैं।

बंद 27 एयरपोर्ट्स की पूरी सूची:

  1. चंडीगढ़
  2. श्रीनगर
  3. अमृतसर
  4. लुधियाना
  5. भुंतर
  6. किशनगढ़
  7. पटियाला
  8. शिमला
  9. गग्गल
  10. भटिंडा
  11. जैसलमेर
  12. जोधपुर
  13. बीकानेर
  14. हलवारा
  15. पठानकोट
  16. लेह
  17. जम्मू
  18. मुंद्रा
  19. जामनगर
  20. राजकोट
  21. पोरबंदर
  22. कांडला
  23. केशोद
  24. भुज
  25. धर्मशाला
  26. ग्वालियर
  27. हिंडन (गाजियाबाद)

इन निर्णयों के साथ ही देश के सभी मेट्रो शहरों में पुलिस और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, मॉल्स, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन पूरी तरह सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें।ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बन चुकी है, और सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है।