
भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए शुरू की है ‘भारत गौरव डीलक्स ट्रेन’, जो चार धाम यात्रा के साथ देश के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों की भी सैर कराएगी। ये विशेष ट्रेन 27 मई को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और 17 दिन में कुल 8425 किमी की दूरी तय करेगी।
इस यात्रा में शामिल होंगे – बद्रीनाथ, जोशीमठ, ऋषिकेश, पुरी, कोणार्क, रामेश्वरम और द्वारका जैसे चार धाम, साथ ही काशी विश्वनाथ, भीमशंकर और त्र्यंबकेश्वर जैसे पावन स्थल भी। टिकट IRCTC की वेबसाइट पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बुक किए जा रहे हैं।