देश में बढ़ती हुई पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर सोमवार को कांग्रेस और राजनीतिक दलों ने भारत बंद पर बीजेपी ने निशाना साधा है। केन्द्रिय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम कम करना हमारी सरकार के हाथ में नहीं है। अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से तेल के दाम तय होते हैं. पेट्रोल के दाम बढ़ने में सरकार का हाथ नहीं है।
Everyone has a right to protest but what is happening today? Petrol pumps and buses being set ablaze, putting to risk lives. A child died after an ambulance was stuck in the protests in Bihar’s Jehanabad. Who is responsible?: Ravi Shankar Prasad,Union Minister #BharatBandh pic.twitter.com/UfvTn2P84U
— ANI (@ANI) September 10, 2018
रविशंकर प्रसाद ने बिहार के जहानाबाद में बंद समर्थकों द्वारा एंबुलेंस रोके जाने की वजह से 2 साल की एक बच्ची की मौत हुई है। जिसके लिए कांग्रेस और राहुल गांधी को सीधे तौर पर जिम्मेदार है।
‘Bharat’ will not be ‘bandh’, it will keep moving and progressing. No one is paying heed to this call by Congress, their ‘Mahagatbandhan’ balloon will also burst soon: Mukhtar Abbas Naqvi,Union Minister pic.twitter.com/tKwQpemUuN
— ANI (@ANI) September 10, 2018
वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्षी पार्टियों के भारत बंद को बेअसर करार दिया है। उन्होंने कहा, भारत आज बंद नहीं है बल्कि वो आगे बढ़ता जा रहा है और विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी महागठबंधन का यह बुलबुला जल्दी ही फूट जाएगा।
Frustrated opposition doesn't have any strategy and leadership,what else can be expected from them? I hope God gives them sense so they can differentiate between positive & negative otherwise in future they will even lose their position as Oppn: UP CM Yogi Adityanath #BharatBandh pic.twitter.com/SJUvp52h2u
— ANI UP (@ANINewsUP) September 10, 2018
विपक्ष द्वारा बुलाए गए भारत बंद पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा और नीति नहीं है इसलिए वो भारत बंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान विपक्ष को सदबुद्धि दे।